Advertisement
Advertisement
Advertisement

नव निर्वाचित एशियाई ओलंपिक परिषद अध्यक्ष ने हांगचो एशियाड की सफलता पर विश्वास जताया

Olympic Council of Asia President: नये निर्वाचित एशियाई ओलंपिक परिषद ( ओसीए) के अध्यक्ष शेख टलाल फहद अल शाबाह ने शनिवार को बताया कि उनको विश्वास है कि हांगचो एशियाड शानदार होगा। ध्यान रहे, शेख टलाल उस दिन बैंकॉक में...

Advertisement
IANS News
By IANS News July 09, 2023 • 19:04 PM
नव निर्वाचित एशियाई ओलंपिक परिषद अध्यक्ष ने हांगचो एशियाड की सफलता पर विश्वास जताया
नव निर्वाचित एशियाई ओलंपिक परिषद अध्यक्ष ने हांगचो एशियाड की सफलता पर विश्वास जताया (Image Source: IANS)

Olympic Council of Asia President: नये निर्वाचित एशियाई ओलंपिक परिषद ( ओसीए) के अध्यक्ष शेख टलाल फहद अल शाबाह ने शनिवार को बताया कि उनको विश्वास है कि हांगचो एशियाड शानदार होगा।

ध्यान रहे, शेख टलाल उस दिन बैंकॉक में आयोजित 42वें ओसीए के पूर्णाधिवेशन पर नये अध्यक्ष निर्वाचित हुए। उन्होंने सम्मेलन के बाद बताया कि वे हांगचो एशियाड में भाग लेंगे। उनको पक्का विश्वास है कि हांगचो पूरी तरह तैयार है। यह एक शानदार एशियाड होगा।

उन्होंने कहा कि चीन ने पहले कई बड़े खेल समारोहों का सफल आयोजन किया है। इस बार हांगचो एशियाड पहले की तरह असाधारण होगा। हांगचो एशियाड आयोजन समिति ने उस दिन ओसीए के पूर्णाधिवेशन पर तैयारी कार्य की रिपोर्ट की।

Also Read: Live Scorecard

आयोजन समिति ने बताया कि अब हार्डवेयर का सभी निर्माण पूरा किया गया है और प्रतियोगिताओं के संगठन के कार्य आम तौर पर तैयार हो चुके हैं और संबंधित सेवा कार्य संपूर्ण हो रहा है। हांगचो आयोजन समिति ने बताया कि हांगचो विश्व के लिए चीनी विशेषता, एशियाई शोभा और शानदार एशियाई खेलों के लिए अंतिम तैयारी कर रहा है।


Advertisement
TAGS
Advertisement