Paula Badosa (Image Source: IANS)
एडिलेड, नौंवीं वरीयता प्राप्त स्पेन की पाउला बादौसा एडिलेड इंटरनेशनल 2 के सेमीफाइनल मैच से दायीं जांघ की चोट के कारण हट गयीं हैं। उन्हें सेमीफाइनल में पांचवीं सीड रूस की दारिया कसात्किना से खेलना था। टूर्नामेंट आयोजकों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
बादौसा के हटने से कसात्किना को वाकओवर के जरिये शनिवार के फाइनल में प्रवेश मिल गया।
बादौसा को ब्राजील की बीट्रिज हद्दाद मायिया से ढाई घंटे से अधिक समय तक क्वार्टरफाइनल मैच खेलना पड़ा था। पहला सेट 74 मिनट और दूसरा सेट 81 मिनट चला था।