Retired Canadian Olympians join calls to ban Russia, Belarus from Paris Olympics. (Image Source: IANS)
कनाडा के 40 से ज्यादा रिटायर्ड ओलंपियनों ने कनाडा ओलंपिक समिति से मांग की है कि वह रूसी और बेलारूसी एथलीटों के 2024 के पेरिस में होने वाले ओलंपिक खेलों में भाग लेने के प्रति अपने समर्थन के फैसले को बदले।
अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) के कार्यकारी बोर्ड ने जनवरी में यह कहते हुए रूसी और बेलारूसी एथलीटों के पेरिस ओलंपिक में भाग लेने का रास्ता साफ किया था कि किसी एथलीट को उसके पासपोर्ट के आधार पर भाग लेने से नहीं रोका जाना चाहिए।
कनाडा ओलंपिक समिति (सीओसी) ने आईओसी के इस फैसले के प्रति अपना समर्थन जताया था।