Sixth edition of AITA Tabebuia Open Wheelchair Tennis from Wednesday (Image Source: IANS)
तबेबुइया ओपन व्हीलचेयर टेनिस टूर्नामेंट का छठा सीजन, जो इंडियन व्हीलचेयर टेनिस टूर (आईडब्ल्यूटीटी) का एक हिस्सा है, बुधवार से पादुकोण द्रविड़ सेंटर फॉर स्पोर्ट्स एक्सीलेंस में शुरू होगा।
चार दिवसीय आयोजन अखिल भारतीय टेनिस संघ (एआईटीए) द्वारा स्वीकृत है और कर्नाटक राज्य लॉन टेनिस संघ (केएसएलटीए) के तत्वावधान में आयोजित किया जाएगा।
इस सत्र में कुल 41 खिलाड़ी होंगे, जिनमें छह राज्यों (कर्नाटक, तमिलनाडु, महाराष्ट्र, दिल्ली, हरियाणा और उड़ीसा) से आठ महिलाएं शामिल होंगी। तबेबुइया ओपन खिलाड़ियों को मार्च के अंतिम सप्ताह में इंदौर में होने वाली नेशनल से पहले मैच अभ्यास के लिहाज से बेहतरीन मौका देगा।