2022 एशियन इलीट बॉक्सिंग में स्पर्श कुमार ने भारत को दिलाई जोरदार शुरूआत (Image Source: Google)
स्पर्श कुमार ने मंगलवार को जॉर्डन की राजधानी अम्मान में शुरू हुई एएसबीसी एशियाई एलीट बॉक्सिंग चैंपियनशिप-2022 में शानदार जीत के साथ भारतीय अभियान की बेहतरीन शुरूआत की।
पंजाब के रहने वाले स्पर्श (51 किग्रा) का अंतिम-32 दौर के मुकाबले में किर्गिस्तान के दियुशेबाव नूरझिगिट से सामना हुआ। स्पर्श ने शुरूआत से ही बाउट की गति को निर्धारित किया और अपने प्रतिद्वंद्वी को हाथ खोलने का मौका नहीं दिया। अपने सटीक मुक्के से स्पर्श ने पूरे बाउट के दौरान अपना वर्चस्व बनाए रखा।