Sports Ministry suspends WFI assistant secretary Vinod Tomar (Image Source: IANS)
नई दिल्ली, 21 जनवरी पहलवानों और भारतीय कुश्ती महासंघ के बीच चल रही खींचतान पर ताजा घटनाक्रम में केंद्रीय खेल मंत्रालय ने शनिवार को कुश्ती संघ के सहायक सचिव विनोद तोमर को निलंबित कर दिया है।
तोमर ने डब्ल्यूएफआई अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के साथ मिलकर काम किया और महासंघ के दिन-प्रतिदिन के मामलों को देखा।
मंत्रालय ने आदेश में लिखा- मंत्रालय के परिपत्र सदस्य एफ 127/86-डी-1 (एसपी दिनांक 03.09.1988) के संदर्भ में पत्र संख्या डब्ल्यूएफआई/88/सहायक सचिव/कानूनी/2002/2524 दिनांक 28.10.2002 के तहत भारतीय कुश्ती संघ द्वारा 29.10.2002 से तोमर को सहायक सचिव के रूप में नियुक्त किया गया। विनोद तोमर के वेतन की प्रतिपूर्ति भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) द्वारा राष्ट्रीय खेल संघों को सहायता योजना के तहत आवंटित धनराशि से डब्ल्यूएफआई को की जा रही थी।