Free Photo: Vinesh Phogat (Image Source: IANS)
Vinesh Phogat: दो बार की विश्व चैंपियनशिप पदक विजेता पहलवान विनेश फोगाट ने कथित तौर पर बुखार और फूड पॉइजनिंग का हवाला देते हुए शुक्रवार देर रात बुडापेस्ट में रैंकिंग सीरीज टूर्नामेंट से नाम वापस ले लिया है।
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, शनिवार को होने वाले 55 किग्रा भार वर्ग के अपने मुकाबलों के साथ, विनेश ने बुखार और फूड पॉइजनिंग का हवाला देते हुए शुक्रवार देर रात रैंकिंग सीरीज टूर्नामेंट से नाम वापस ले लिया। इस फैसले से आयोजकों के साथ-साथ भारतीय खेल प्राधिकरण (साई ) को भी अवगत करा दिया गया है।
इस सप्ताह की शुरुआत में, राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी (नाडा) ने विनेश को पता-ठिकाने की आवश्यकताओं का पालन करने में विफलता के लिए नोटिस जारी किया था।