Kolkata: Lionel Messi at Salt Lake Stadium (Image Source: IANS)
Salt Lake Stadium: कोलकाता के साल्ट लेक स्टेडियम में शनिवार को मेसी इवेंट में बड़ी गड़बड़ी देखने को मिली, जिसके बाद सोमवार को कलकत्ता हाई कोर्ट की डिवीजन बेंच में दो जनहित याचिकाएं (पीआईएल) दाखिल की गई हैं।
कलकत्ता हाई कोर्ट के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश सुजॉय पॉल की अध्यक्षता वाली डिवीजन बेंच ने दोनों याचिकाओं को स्वीकार कर लिया है। मंगलवार को इन पर सुनवाई की उम्मीद होगी।
पहली पीआईएल सीनियर एडवोकेट बिल्वदल भट्टाचार्य ने दायर की। उनकी इस पीआईएल में टिकटों की बिक्री में कथित वित्तीय अनियमितताओं की पूरी जांच की मांग की गई है। मेसी से जुड़े इस इवेंट में टिकटों की कीमतें अलग-अलग थीं। ये कीमतें 3,000 रुपये से लेकर 12,000 रुपये तक थीं।