Abhinav Bindra applauds ‘spirited performance’ by Indian contingent in the Paris Olympic Games as co (Image Source: IANS)
Paris Olympic Games:
![]()
पेरिस, 11 अगस्त (आईएएनएस) अभिनव बिंद्रा, जिन्हें शनिवार को 142वें आईओसी सत्र में अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) द्वारा प्रतिष्ठित ओलंपिक ऑर्डर से सम्मानित किया गया, ने पेरिस ओलंपिक में "उत्साही प्रदर्शन" के लिए भारतीय दल की सराहना की है। अभिनव बिंद्रा ने भारतीय दल के 'उत्साही प्रदर्शन' को सराहा