Abhishek Bachchan's Jaipur Pink Cubs lifts the Championship Trophy at the Yuva All Stars (Image Source: IANS)
Jaipur Pink Cubs: अभिषेक बच्चन की जयपुर पिंक कब्स, जयपुर पिंक पैंथर्स की जूनियर टीम ने एक रोमांचक फाइनल में पहली 'युवा ऑल स्टार्स' चैंपियनशिप ट्रॉफी जीतकर इतिहास रच दिया।
'युवा ऑल स्टार्स' चैंपियनशिप में क्षेत्रीय टीमों के बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा देखने को मिली - लेकिन जयपुर पिंक कब्स ने सबसे ज्यादा जोर लगाया। चैंपियनशिप भारत भर में उभरती हुई खेल प्रतिभाओं को सामने लाने के उद्देश्य से अपनी तरह का पहला मंच है।
अभिषेक बच्चन ने इंस्टाग्राम पोस्ट शेयर किया, जिसमें वह जीत के पल का जश्न मनाते हुए नजर आए।