Achanta Sharath Kamal (Image Source: IANS)
Achanta Sharath Kamal: भारतीय पुरुष टीम ने एशियन गेम्स की टेबल टेनिस टीम प्रतियोगिता में शुक्रवार को शुरुआती दौर के ग्रुप एफ में कमजोर यमन के खिलाफ 3-0 की आसान जीत के साथ अपना अभियान शुरू किया।
राष्ट्रमंडल खेलों के एकल स्वर्ण पदक विजेता अचंत शरत कमल, कई बार के राष्ट्रीय चैंपियन जी सत्यन और हरमीत देसाई की टीम ने सर्वश्रेष्ठ पांच मैचों के मुकाबले में यमन को 3-0 से हराया।
सत्यन ने शुरुआती मुकाबले में यमन के ओएए अली पर 11-3, 11-2, 11-6 से जीत के साथ शुरुआत की।