AIFF,Kalyan Chaubey, (Image Source: IANS)
Kalyan Chaubey: अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) के अध्यक्ष कल्याण चौबे ने अपने वकील सुदर्शन कुमार अग्रवाल के माध्यम से आंध्र प्रदेश फुटबॉल एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष गोपालकृष्ण कोसाराजू द्वारा अपने ऊपर लगाए गए आरोपों को लेकर कानूनी मानहानि नोटिस, जिसकी एक प्रति आईएएनएस के पास है, जारी किया है।
नुकसान की भरपाई के लिए मुआवजे की मांग करने का अधिकार सुरक्षित रखते हुए चौबे ने कोसाराजू से सार्वजनिक माफी की भी मांग की है।
इससे पहले 29 जनवरी, 2024 को एक ईमेल के जरिए कोसाराजू ने दावा किया था कि चौबे और एआईएफएफ कोषाध्यक्ष किपा अजय ने महासंघ के फंड को अपने निजी इस्तेमाल के लिए खर्च किया था।