Alex Carey stars as Australia beat New Zealand in World Test Championship thriller (Image Source: IANS)
World Test Championship: ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए दो टेस्ट मैचों की सीरज का दूसरा टेस्ट मैच बेहद रोमांचक रहा। इस मुकाबले को ऑस्ट्रेलिया ने 3 विकेट से जीता।
एक समय ऐसा लगा कि न्यूजीलैंड मैच आसानी से अपने नाम कर लेगा लेकिन मिचेल मार्श (80 रन) और एलेक्स कैरी (नाबाद 98 रन) की शानदार पारियों के दम पर टीम को जीत मिली। इसी के साथ उन्होंने सीरीज 2-0 से अपने नाम कर ली है।
मिचेल मार्श के आउट होने के बाद बाद कमिंस और कैरी की 61 रनों की साझेदारी ने ऑस्ट्रेलियाई टीम को तीन विकेट से जीत दिला दी, जिससे विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया की स्थिति भी मजबूत हुई।