Antim Panghal, Aman Sehrawat only Indian wrestlers given seedings for their respective weight categ (Image Source: IANS)
Paris Olympic Games: भारतीय पहलवान अंतिम पंघाल (महिला 53 किग्रा) और अमन सहरावत (पुरुष 57 किग्रा) को 26 जुलाई से पेरिस में शुरू होने वाले आगामी 2024 ओलंपिक खेलों में अपने-अपने वजन वर्ग में चौथी और छठी वरीयता दी गई है।
ओलंपिक में पहली बार वरीयता दी गयी है और प्रत्येक भार वर्ग में शीर्ष आठ पहलवानों को मौका मिलेगा। दो बार की ओलंपियन और देश की पदक संभावना विनेश फोगाट को पेरिस 2024 में महिलाओं के 50 किग्रा फ्रीस्टाइल वर्ग में गैरवरीयता दी जाएगी।
सीडिंग्स को 2023 विश्व चैंपियनशिप, 2024 कॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप, 2024 ज़ाग्रेब ओपन रैंकिंग सीरीज़ और 2024 हंगेरियन रैंकिंग सीरीज़ में पहलवानों के प्रदर्शन के आधार पर दिया गया है।