Antim Panghal, Aman Sehrawat only Indian wrestlers given seedings for their respective weight categ (Image Source: IANS)
Paris Olympic Games: विनेश फोगाट को पेरिस ओलंपिक से अयोग्य घोषित किए जाने से न केवल उनकी स्वर्ण पदक की उम्मीद टूट गई है, बल्कि कई विवाद और सवाल भी खड़े हो गए हैं।
महिलाओं की 50 किलोग्राम फ्रीस्टाइल कैटेगरी में प्रतिस्पर्धा कर रही विनेश को फाइनल मुकाबले से पहले ओवरवेट पाया गया और उन्हें डिसक्वालीफाई कर दिया गया।
विनेश रात भर जागी और कड़ी मेहनत की। तमाम कोशिशों जिनमें जॉगिंग, साइकिलिंग, बाल और कपड़े छोटे करना सब शामिल है लेकिन वो अपने वेट कैटेगरी में फिट नहीं हो पाई और मात्र 100 ग्राम अधिक होने के कारण मेडल से चूक गई।