Argentine football boss wants Messi to play at next FIFA World Cup (Image Source: IANS)
FIFA World Cup:
वाशिंगटन, 21 सितंबर (आईएएनएस) इंटर मियामी को टोरंटो पर 4-0 की घरेलू जीत के पहले हाफ में लियोनल मेसी और जोर्डी अल्बा के चोटिल होने से दोहरी परेशानी का सामना करना पड़ा।
समाचार एजेंसी शिन्हुआ के अनुसार, फोर्ट लॉडरडेल के डीआरवी पीएनके स्टेडियम में मैच के 34वें मिनट में लेफ्ट-बैक अल्बा को स्थानापन्न किया गया, जबकि तीन मिनट बाद मेसी लंगड़ाते हुए मैदान से बाहर हो गए।