Asian Games: Indian men's hockey team begins campaign with dominant 16-0 win over Uzbekistan (Image Source: IANS)
Asian Games: भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने 19वें एशियाई खेलों में रविवार को पूल ए मैच में उज्बेकिस्तान पर 16-0 की बड़ी जीत के साथ अपने अभियान की शुरुआत की।
वरुण कुमार (12', 36', 50', 52') ने चार गोल किए, जबकि ललित कुमार उपाध्याय (7', 24', 53') और मनदीप सिंह (18', 27', 28') ने तीन-तीन गोल दागे।
वहीं, सुखजीत सिंह (37', 42'), अभिषेक (17'), अमित रोहिदास (38'), शमशेर सिंह (43') और संजय (57') ने भारत के अन्य गोल किये।