Advertisement

भारत ने हॉकी में कोर‍िया को 5-3 से रौंदकर फाइनल में बनाई जगह

Asian Games: भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने बुधवार को पहले सेमीफाइनल में कोरिया पर 5-3 की रोमांचक जीत के साथ 19वें एशियाई खेल के फाइनल में जगह पक्की कर ली।

Advertisement
IANS News
By IANS News October 04, 2023 • 16:58 PM
Asian Games: Indian Men's Hockey Team stuns Pakistan, picks dominant 10-2 win
Asian Games: Indian Men's Hockey Team stuns Pakistan, picks dominant 10-2 win (Image Source: IANS)

Asian Games:  भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने बुधवार को पहले सेमीफाइनल में कोरिया पर 5-3 की रोमांचक जीत के साथ 19वें एशियाई खेल के फाइनल में जगह पक्की कर ली।

स्वर्ण पदक जीतने और पेरिस 2024 ओलंपिक में स्थान सुरक्षित करने के लिए टूर्नामेंट के फाइनल में भारत का सामना जापान और चीन के बीच दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से होगा।

हार्दिक सिंह (5'), मंदीप सिंह (11'), ललित कुमार उपाध्याय (15'), अमित रोहिदास (24') और अभिषेक (54') ने भारत के लिए गोल किया।

साउथ कोरिया के लिए तीनों गोल माने जुंग (17वें, 20वें और 42वें मिनट) ने किए। हॉकी का फाइनल मैच शुक्रवार को खेला जाएगा।


Advertisement
Advertisement