Asian Games: Saurav Ghosal loses in final, bags second silver in men's singles after nine years (Image Source: IANS)
Asian Games: सौरव घोषाल ने इंचियोन 2014 के बाद पुरुष एकल में अपना दूसरा रजत पदक जीता। गुरुवार को खेले गए फाइनल मुकाबले में वो मलेशियाई इयान योव एनजी से 1-3 से हार गए।
पहले गेम में सौरव घोषाल ने ज़बरदस्त शुरुआत की लेकिन उसके बाद वो अपनी लय खो बैठे और दूसरे गेम में करीबी अंतर से पिछड़ गए जिसके बाद वो गेम में वापसी नहीं कर पाए।
मैच की अंतिम स्कोरलाइन 11-9, 9-11, 5-11, 7-11 रही। यह सौरव का कुल मिलाकरएशियाई खेलों का 9वां पदक है।