Asian Hockey Champions Trophy: Dominant India crush Japan 5-1 to take top spot (Image Source: IANS)
Asian Hockey Champions Trophy: गत चैंपियन भारत ने पुरुष एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी में जापान को 5-1 से हरा दिया। इसी के साथ अंक तालिका में टीम पहले स्थान पर पहुंच गई है।
सोमवार को खेले गए इस मुकाबले में भारत का दबदबा रहा। शुरुआत से ही टीम ने आक्रामक रवैया अपनाए रखा।
भारत की जीत में सुखजीत सिंह (2', 60') ने दो गोल किए, जबकि अभिषेक (3'), संजय (17') और उत्तम सिंह (54') ने एक-एक गोल किया। वहीं, जापान के लिए मात्सुमोतो काजुमासा (41') ने एकमात्र गोल किया।