Asian Hockey Champions Trophy: पुरुष एशियाई हॉकी चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में भारत ने मेजबान चीन को हराकर खिताब जीत लिया। मंगलवार को चीन के मोकी ट्रेनिंग बेस पर हुए इस मुकाबले में जुगराज सिंह ने चौथे क्वार्टर के अंत में एकमात्र गोल किया था, जिसने भारत को जीत दिलाई।
यह गोल मैच के 51वें मिनट में हुआ। उस समय मैच में चीन ने भारत पर दबाव बनाया हुआ था और जुगराज ने एक शानदार फील्ड गोल किया। इस दौरान भारतीय डिफेंडर्स और गोलकीपर कृष्ण बहादुर पाठक ने चीन के अटैक को नाकाम करते हुए टीम को बचाया।
भारत ने यह टूर्नामेंट पांचवीं बार जीता, जिससे वे इस प्रतियोगिता के सबसे सफल देश बन गए। यह टूर्नामेंट 2011 में शुरू हुआ था। पाकिस्तान ने इसे तीन बार जीता है और दक्षिण कोरिया ने 2021 में ढाका में एक बार खिताब जीता था। भारत ने पिछला खिताब 2023 में चेन्नई में मलेशिया को 4-3 से हराकर जीता था।