Asian Para Games: Sumit Antil wins gold with new world record; Pushpendra takes bronze in men’s jave (Image Source: IANS)
Asian Para Games:
हांगझोउ, 25 अक्टूबर (आईएएनएस) मौजूदा पैरालंपिक और विश्व चैंपियन सुमित अंतिल ने बुधवार को यहां एशियाई पैरा खेलों में पुरुषों की भाला एफ64 स्पर्धा में अपने विश्व रिकॉर्ड में सुधार करते हुए स्वर्ण पदक जीता।