Advertisement
Advertisement

Sumit antil

'I will try to return with a good result,' says Sumit Antil
Image Source: IANS
Advertisement

सुमित अंतिल: एक पैरा एथलीट जिसने सुनहरे अक्षरों में लिखी अपने साहस की कहानी

By IANS News September 04, 2024 • 13:42 PM View: 35
Sumit Antil: ओलंपिक का मंच, जैवलिन इवेंट और नीरज चोपड़ा का नाम, तो आपने कई बार सुना होगा। मगर, क्या आप सुमित अंतिल को जानते हैं?, वो भी एक जैवलिन थ्रोअर है बस फर्क यह है कि वो एक पैरा एथलीट हैं। जैवलिन में अगर नीरज के बाद मेडल की उम्मीद देश को सबसे ज्यादा होती है, तो वो सुमित है। हालांकि, वो इस बार नीरज से भी आगे निकल गए।

पेरिस में जो काम नीरज नहीं कर पाए वो अधूरा काम सुमित ने पूरा किया। टोक्यो में इन दोनों एथलीटों ने 'गोल्ड' जीता था और पेरिस में इसको डिफेंड करने के लिए मैदान में थे। पाकिस्तान के नदीम से पिछड़ कर नीरज चूक गए लेकिन सुमित ने कोई गलती नहीं की।

सुमित अंतिल ने पुरुष जैवलिन थ्रो (एफ 64 वर्ग) में स्वर्ण पदक जीता। सुमित ने अपने दूसरे प्रयास में 70.59 मीटर दूर भाला फेंक कर गोल्ड मेडल अपने नाम किया। उनका थ्रो पैरालंपिक गेम्स के इतिहास (एफ64 वर्ग) का बेस्ट थ्रो रहा।

Advertisement

Related Cricket News on Sumit antil