Sumit Antil, Sheetal Devi win best male and female athlete at 1st Differently Abled Sports Awards (Image Source: IANS)
Differently Abled Sports Awards:
![]()
नई दिल्ली, 24 दिसंबर (आईएएनएस) विश्व रिकॉर्ड धारक, विश्व चैंपियन और 2020 पैरालंपिक खेलों के स्वर्ण पदक विजेता एफ64 वर्ग में भाला फेंक खिलाड़ी सुमित अंतिल और हाल ही में अर्जुन पुरस्कार विजेता और एशियाई पैरा खेलों की डबल स्वर्ण पदक विजेता तीरंदाज शीतल देवी ने यहां प्रथम दिव्यांग खेल पुरस्कार में क्रमशः प्रतिष्ठित सर्वश्रेष्ठ पुरुष का पुरस्कार और सर्वश्रेष्ठ महिला एथलीट का ताज जीता ।