Assam STF arrests mother-son duo for wildlife trafficking (Image Source: IANS)
Assam STF: धनबाद की रहने वाली किक बॉक्सिंग की नाबालिग नेशनल प्लेयर को धमकाकर रेप करने के आरोप में कोच विपुल मिश्रा को गिरफ्तार किया गया है। हैरानी की बात यह कि पीड़िता प्लेयर हर साल अपने कोच को राखी बांधती थी।
नाबालिग के पिता की शिकायत पर पॉक्सो एक्ट के तहत 27 अगस्त को एफआईआर दर्ज कराई गई थी। पीड़िता की उम्र 17 वर्ष है। उसने नेशनल लेवल की प्रतियोगिताओं में झारखंड को कई बार रिप्रजेंट किया है और मेडल्स भी जीते हैं।
कोच विपुल कुमार मिश्रा उसके घर पर ट्रेनिंग देने आता था। विपुल धनबाद के चिरकुंडा का रहने वाला है। वह राज्य किक बॉक्सिंग एसोसिएशन का सेक्रेटरी भी है।