Aus Open: Sabalenka routs Andreeva for third successive quarterfinal at Melbourne Park (Image Source: IANS)
Aus Open: दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी आर्यना सबालेंका ने रविवार को मीरा एंड्रीवा को 6-1, 6-2 से हराकर लगातार तीसरी बार ऑस्ट्रेलियाई ओपन के क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया।
यह जीत सबालेंका की ऑस्ट्रेलियाई ओपन में लगातार 18वीं जीत थी। मेलबर्न पार्क में जीत का सिलसिला जारी रहने से वह इस दशक में ऑस्ट्रेलियाई ओपन में विक्टोरिया अजारेंका की बराबरी पर आ गई हैं। वह लगातार तीसरा ऑस्ट्रेलियाई ओपन खिताब जीतने की कोशिश कर रही हैं।
दो बार की गत विजेता सबालेंका, जो पिछले साल रौलां गैरो में एंड्रीवा से अपनी एकमात्र पिछली मुलाकात में हार गई थीं, ने 17 वर्षीय खिलाड़ी की सर्विस चार बार तोड़ी और इस दौरान अपनी सर्विस भी नहीं खोई, जिससे कुल मिलाकर हेड-टू-हेड में स्कोर 4-1 हो गया।