Australian Open: Arthur Cazaux, Daniil Madvevdev advance to fourth round (Image Source: IANS)
Australian Open:
![]()
मेलबर्न, 20 जनवरी (आईएएनएस) फ्रांसीसी वाइल्ड कार्ड आर्थर कैजॉक्स ने ऑस्ट्रेलियन ओपन में अपना शानदार पदार्पण जारी रखते हुए 28वीं वरीयता प्राप्त टालोन ग्रिक्सपुर को शनिवार को सीधे सेटों में हराकर चौथे दौर में प्रवेश किया।