Australian Open: Medvedev beats Hurkacz in 5-setter to reach semis (Image Source: IANS)
Australian Open:
![]()
मेलबर्न, 24 जनवरी (आईएएनएस) दानिल मेदवेदेव ने नौवीं वरीयता प्राप्त ह्यूबर्ट हर्काज़ को बुधवार को पांच सेटों के मैराथन मुकाबले में 7-6(7-4), 2-6, 6-3, 5-7, 6-4 से हराकर ऑस्ट्रेलियन ओपन पुरुष एकल के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया।