इटैलियन टेनिस स्टार लोरेंजो मुसेट्टी ने ऑस्ट्रेलियन ओपन के चौथे राउंड में नौवीं सीड अमेरिकन टेलर फ्रिट्ज को 6-2, 7-5, 6-4 से हराकर क्वार्टर-फाइनल में जगह बना ली। मुसेट्टी का ऑस्ट्रेलियन ओपन का यह पहला क्वार्टर-फाइनल है।
मुसेट्टी ने पूरे मुकाबले में नियंत्रण बनाए रखा और अपनी विविधता और निरंतरता का इस्तेमाल करते हुए फ्रिट्ज पर लगातार दबाव बनाए रखा। उन्होंने पहली सर्व पर 84 प्रतिशत और दूसरी सर्व पर 74 प्रतिशत अंक जीते, साथ ही 13 एस भी मारे।
शुरुआती सेट में मुसेट्टी ने फ्रिट्ज की सर्विस जल्दी ब्रेक कर शानदार शुरुआत की और आराम से सेट अपने नाम किया। दूसरा सेट अधिक कड़ा और रोचक रहा, लेकिन मुसेट्टी ने अहम मौकों पर अपना लेवल बढ़ाया और ब्रेक पॉइंट को भुनाकर 7-5 से सेट अपने नाम किया। तीसरे सेट में, 21 साल के इटैलियन खिलाड़ी ने अपना मोमेंटम बनाए रखा और बिना किसी बड़े खतरे के मुकाबला जीत लिया।