Australian Open: Swiatek survives Collins onslaught to move into third round (Image Source: IANS)
Australian Open:
![]()
मेलबर्न, 18 जनवरी (आईएएनएस) विश्व की नंबर एक खिलाड़ी इगा स्वीयाटेक ने निर्णायक सेट में 1-4 से दो बार पिछड़ने के बाद शानदार वापसी करते हुए दूसरे दौर में डेनियल कोलिन्स के खिलाफ गुरुवार को रॉड लेवर एरेना में 6-4, 3-6, 6-4 से जीत दर्ज की और ऑस्ट्रेलियन ओपन के तीसरे दौर में जगह बना ली।