New Zealand: एडिलेड टेस्ट में मध्य क्रम में आकर दोनों पारियों में विफल रहे भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को पूर्व भारतीय दिग्गज बल्लेबाज़ सुनील गावस्कर ने सलाह दी है कि रोहित को अगले मैचों में ओपनिंग ही करनी चाहिए।
गावस्कर ने मैच के बाद ब्रॉडकास्टर्स से कहा, "मुझे लगता है कि अगले टेस्ट में रोहित को ही ओपनिंग करना चाहिए। मैं मानता हूं कि पहले टेस्ट में यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल के बीच 201 रनों की साझेदारी हुई थी। लेकिन इसके बाद लंबा गैप आया और रोहित ने मध्य क्रम में बल्लेबाज़ी की। मैं मानकर चल रहा हूं कि भारत अगले टेस्ट में बहुत अच्छी बल्लेबाज़ी करेगा। ऐसे में रोहित नई गेंद से बल्लेबाज़ी करें यानि ओपन करें, क्योंकि वहीं पर उनका स्वाभाविक खेल है। वहीं राहुल जब बल्लेबाज़ी करने आएंगे तो उम्मीद है कि वे दूसरी नई गेंद के समय आएंगे।"
हालांकि ऑस्ट्रेलिया के पूर्व ओपनर मैथ्यू हेडन ने उनकी बात काटते हुए कहा, "देखिए जो मैंने पर्थ में देखा उसमें दिखा कि केएल राहुल के पास बहुत अच्छी तक़नीक है। वह वहां पर बहुत अच्छे से खेल रहे थे, ऐसे में मुझे नहीं लगता कि सीरीज़ के बीच में ऐसा कोई बदलाव किया जाना चाहिए।"