Bengaluru Smashers hunt for first win against Chennai Lions in Ultimate Table Tennis Season 4 (Image Source: IANS)
Bengaluru Smashers: स्टार भारतीय खिलाड़ी मनिका बत्रा की अगुवाई में खेल रही बेंगलुरु स्मैशर्स टीम गुरुवार को यहां के महालुंगे-बालेवाड़ी स्थित शिव छत्रपति स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में जारी इंडियन ऑयल अल्टीमेट टेबल टेनिस के चौथे सीजन में गत चैंपियन चेन्नई लायंस के खिलाफ अपनी पहली जीत दर्ज करने का लक्ष्य लेकर चलेगी।
बेंगलुरु स्मैशर्स ने सीजन 4 में अपने पिछले दोनों मुकाबले गंवाए हैं। बेंगलुरू को यू मुंबा टीटी और दबंग दिल्ली टी.टी.सी के खिलाफ हार मिली थी। वह मौजूदा अंक तालिका में छठे स्थान पर है।
बेंगलुरू की जीत में मनिका को अपनी फ्रेंचाइजी के लिए प्रमुख भूमिका अदा करनी होगी। उनके अलावा किरिल गेरासिमेंको और नतालिया बाजोर भी अपने परफार्मेंस का स्तर ऊंचा करते हुए जीत में योगदान देना चाहेंगी।