Boxing: Aryan, Jitesh give India a winning start in ASBC Asian U-22 & Youth Championships (Image Source: IANS)
ASBC Asian U:
![]()
अस्ताना (कजाकिस्तान), 27 अप्रैल (आईएएनएस) युवा मुक्केबाज आर्यन (51 किग्रा) और जितेश (54 किग्रा) ने शनिवार को यहां एएसबीसी एशियन अंडर22 और यूथ बॉक्सिंग चैंपियनशिप 2024 के शुरुआती दिन विजयी शुरुआत की। आर्यन और जितेश दोनों ने अपने पूरे मुकाबलों में दबदबे वाला प्रदर्शन करते हुए क्रमशः दक्षिण कोरिया के जो ह्योन वू और चीनी ताइपे के चेन यू चेन के खिलाफ 5-0 के अंतर से समान जीत हासिल की।