Boxing World Qualifiers: Amit, Jaismine bag Paris Olympic tickets (Ld) (Image Source: IANS)
Boxing World Qualifiers:
![]()
बैंकाक, 2 जून (आईएएनएस) 2022 राष्ट्रमंडल खेलों के स्वर्ण पदक विजेता अमित पंघाल (51 किग्रा) और जैस्मिन लंबोरिया (महिला 57 किग्रा) ने रविवार को विश्व ओलंपिक मुक्केबाजी क्वालीफायर्स में अपने-अपने क्वार्टरफाइनल मुकाबले जीतकर भारत को पेरिस ओलंपिक के लिए पांचवां और छठा ओलंपिक कोटा दिला दिया।