Advertisement
Advertisement

Boxing world qualifiers

Boxing World Qualifiers: Amit, Jaismine bag Paris Olympic tickets (Ld)
Image Source: IANS
Advertisement

अमित पंघाल, जैस्मिन ने पेरिस ओलंपिक कोटा जीते (लीड 1)

By IANS News June 02, 2024 • 20:10 PM View: 122
Boxing World Qualifiers:

बैंकाक, 2 जून (आईएएनएस) 2022 राष्ट्रमंडल खेलों के स्वर्ण पदक विजेता अमित पंघाल (51 किग्रा) और जैस्मिन लंबोरिया (महिला 57 किग्रा) ने रविवार को विश्व ओलंपिक मुक्केबाजी क्वालीफायर्स में अपने-अपने क्वार्टरफाइनल मुकाबले जीतकर भारत को पेरिस ओलंपिक के लिए पांचवां और छठा ओलंपिक कोटा दिला दिया।

अमित ने 51 किग्रा क्वार्टर फाइनल में चीन के लियू चुआंग को सर्वसम्मति से 5:0 से हराया और पेरिस ओलंपिक कोटा हासिल करने वाले पांचवें भारतीय मुक्केबाज बन गए। 2019 विश्व चैंपियनशिप के रजत पदक विजेता अमित इस जीत के साथ निशांत देव (71 किग्रा) के बाद पेरिस कोटा हासिल करने वाले दूसरे भारतीय पुरुष मुक्केबाज बन गए। जैस्मिन लंबोरिया ने माली की मेरिन कमारा को 57 किग्रा वर्ग के क्वार्टरफाइनल में 5-0 से हराकर कोटा जीता ।

Advertisement

Related Cricket News on Boxing world qualifiers