Boxing World Qualifiers: Nishant outclasses Otgonbaatar in two minutes, Abhinash loses a close bout (Image Source: IANS)
Boxing World Qualifiers:
![]()
नई दिल्ली, 28 मई (आईएएनएस) भारत के निशांत देव ने मंगोलिया के ओटगोनबाटार बयाम्बा-एर्डेनेटो को पेरिस ओलम्पिक के लिए थाईलैंड के बैंकॉक में दूसरे मुक्केबाजी विश्व क्वालीफायर्स के 71 किग्रा वर्ग के दूसरे राउंड में मात्र दो मिनट में हराकर प्री-क्वार्टरफाइनल में प्रवेश कर लिया जबकि अभिनाश जामवाल 63.5 किग्रा वर्ग में हारकर बाहर हो गए।