CAS gives Sole Arbitrator more time to give verdict in Vinesh Phogat case (Image Source: IANS)
Sole Arbitrator: पेरिस ओलंपिक में विनेश फोगाट को सिल्वर मेडल मिलने की उम्मीद टूट गई है। कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन ने विनेश की संयुक्त मेडल दिए जाने की अपील गुरुवार (14 अगस्त) को खारिज कर दी। इसके बाद इस मामले पर एक बार फिर राजनीति शुरू हो चुकी है।
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने विनेश फोगाट की कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन द्वारा अर्जी खारिज करने के बाद प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह तो उनका काम है। विनेश फोगाट को न्याय नहीं मिला है, अब हरियाणा सरकार को चाहिए कि वह विनेश फोगाट का गोल्ड मेडलिस्ट की तरह सम्मान करे।
वहीं, उन्होंने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आजादी भारत को बड़े संघर्षों के बाद मिली है जिसके लिए असंख्य स्वतंत्रता सेनानियों ने बलिदान दिया है।