चाइना मास्टर्स : पुरुष युगल के खिताबी मुकाबले में सात्विक-चिराग की हार (Image Source: IANS)
सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की शीर्ष भारतीय पुरुष युगल जोड़ी को बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड सीरीज सुपर 750 बैडमिंटन टूर्नामेंट के फाइनल में हार का सामना करना पड़ा। रविवार को इस जोड़ी को हाल ही में विश्व चैंपियन बनी दक्षिण कोरिया की किम वोन हो और सियो सेउंग जे की जोड़ी के हाथों सीधे गेम में 19-21, 15-21 से शिकस्त झेलनी पड़ी।
सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी-चिराग शेट्टी की जोड़ी ने फाइनल से पहले एक भी मैच नहीं हारा था, लेकिन 41 मिनट तक चले खिताबी मुकाबले में शिकस्त के साथ यह जोड़ी बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड टूर पर लगातार दो बार उपविजेता बनी।
शुरुआती गेम में कोरियन टीम ने बढ़त बना ली थी, लेकिन चिराग ने नेट पर तीसरा शॉट लगाकर स्कोर 3-3 से बराबर कर दिया।