Dedication of para athletes a big inspiration ahead of Paris Olympics: Shooter Sift Kaur Samra (Image Source: IANS)
Shooter Sift Kaur Samra:

नई दिल्ली, 12 दिसंबर (आईएएनएस) खेलो इंडिया पैरा गेम्स को और अधिक यादगार बनाने के लिए कई मौजूदा और पूर्व अंतरराष्ट्रीय एथलीट, जिन्होंने कई मौकों पर देश को गौरवान्वित किया है, यहां उद्घाटन खेलों में अपनी उपस्थिति दर्ज करा रहे हैं।