Determined to give my best performance in Paris Olympics, says Sukhjeet Singh (Image Source: IANS)
Paris Olympics:
![]()
नई दिल्ली, 20 जुलाई (आईएएनएस) जैसे-जैसे पेरिस 2024 ओलंपिक नजदीक आ रहा है, भारत एथलीटों और सहयोगी स्टाफ की एक मजबूत टुकड़ी भेज रहा है, जो अत्यधिक अधिकारियों को भेजने की पिछली प्रथाओं में शामिल होने के बजाय प्रदर्शन को अधिकतम करने पर केंद्रित है।