Djokovic survives scare to make winning return to Indian Wells (Image Source: IANS)
Indian Wells:
![]()
इंडियन वेल्स (यूएस), 10 मार्च (आईएएनएस) दुनिया के नंबर 1 और पांच बार के चैंपियन नोवाक जोकोविच परीबा ओपन में वापसी करते हुए शुरुआती दौर में हार से बच गए और दुनिया के 69वें नंबर के ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी अलेक्जेंडर वुकिक को 6-2, 5-7, 6-3 से हरा दिया।