Dronacharya awardee Raman Subramanian among five coaches to debut in UTT Season 6 (Image Source: IANS)
Raman Subramanian: द्रोणाचार्य पुरस्कार जीतने वाले रमन सुब्रमण्यन, जर्मनी के जाने-माने कोच क्रिस फिफर (जिन्होंने शरथ कमल और मनिका बत्रा जैसे बड़े खिलाड़ियों को ट्रेन किया है), सीनियर कोच पावेल रेहोरेक और जूलियन गिरार्ड, और भारत के पहले नंबर के खिलाड़ी रह चुके जुबिन कुमार पहली बार अल्टीमेट टेबल टेनिस (यूटीटी) के छठे सीजन में कोचिंग करते हुए दिखेंगे। ये सभी यूटीटी में कोचिंग डेब्यू करेंगे।
इस बार पहली बार टीमों को अपनी पसंद के कोच चुनने की आजादी दी गई है। पहले उन्हें ‘कोच ड्राफ्ट’ के जरिए कोच चुनना पड़ता था।
वहीं, डेब्यूटेंट्स के साथ, पिछली बार भी कोचिंग कर चुके एलेना तिमिना, पराग अग्रवाल, सुभोजित साहा, सौम्यदीप रॉय और सचिन शेट्टी एक बार फिर यूटीटी खिताब जीतने के इरादे से लौट रहे हैं।