Elorda Cup 2024: Nikhat, Minakshi strike gold as India boxers finish with 12 medals (Image Source: IANS)
Elorda Cup:
![]()
अस्ताना (कजाकिस्तान), 18 मई (आईएएनएस) मौजूदा विश्व चैंपियन निखत जरीन और हमवतन मीनाक्षीने स्वर्ण पदक जीते और भारतीय दल ने शनिवार को यहां 12 पदकों के साथ एलोर्डा कप 2024 अभियान का समापन किया। निखत और मीनाक्षी के स्वर्ण पदकों के अलावा, भारतीय मुक्केबाजों ने कजाकिस्तान के अस्ताना में प्रतिवर्ष आयोजित होने वाले इस आयोजन में दो रजत और आठ कांस्य पदक जीतकर अपने पिछले संस्करण के पांच पदकों के रिकॉर्ड को बेहतर बनाया।