Europa League: Manchester United, Tottenham march into quarterfinals (Image Source: IANS)
Europa League: मैनचेस्टर यूनाइटेड ने ओल्ड ट्रैफर्ड में रियल सोसिएदाद को 4-1 (कुल स्कोर 5-2) से हराकर यूरोपा लीग के क्वार्टर फाइनल में शानदार अंदाज में जगह बनाई।
ब्रूनो फर्नांडेज ने इस सीजन की पहली यूरोपा लीग हैट्रिक लगाई, जिससे यूनाइटेड ने लगातार पांचवीं बार इस टूर्नामेंट के अंतिम 16 दौर में जीत दर्ज की।
रियल सोसिएदाद की ओर से मिकेल ओयार्ज़ाबाल ने पेनल्टी के जरिए शुरुआती बढ़त दिलाई, लेकिन फर्नांडेज ने दोनों हाफ में पेनल्टी पर गोल कर टीम को वापसी दिलाई। वहीं, विपक्षी खिलाड़ी जोन अरामबुरु को लाल कार्ड मिलने से यूनाइटेड को और मजबूती मिली। इसके बाद रासमुस होयलुंड ने फर्नांडेज के तीसरे गोल में मदद की और फिर उन्होंने ही डियोगो डालोट के आखिरी गोल का पास दिया।