FIFA president to attend Santosh Trophy final, Kalyan Chaubey informs AIFF EC meeting (Image Source: IANS)
Santosh Trophy:

नई दिल्ली, 9 नवंबर (आईएएनएस) अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) के अध्यक्ष कल्याण चौबे ने गुरुवार को कहा कि फीफा प्रमुख जियानी इन्फेंटिनो के 9 या 10 मार्च, 2024 को संतोष ट्रॉफी फाइनल में भाग लेने की संभावना है। चौबे ने एआईएफएफ में यह घोषणा की। कार्यकारी समिति की बैठक यहां फुटबॉल हाउस में आयोजित की गई।