Four Indian boxers march into semis at Asian U-22 & Youth Championships (Image Source: IANS)
Four Indian:
![]()
अस्ताना (कजाकिस्तान), 1 मई, (आईएएनएस) भारतीय युवा मुक्केबाज आर्यन, यशवर्धन सिंह, प्रियांशु और साहिल ने बुधवार को कजाकिस्तान के अस्ताना में एएसबीसी एशियन अंडर-22 और यूथ बॉक्सिंग चैंपियनशिप 2024 में आत्मविश्वास से भरी जीत के साथ सेमीफाइनल में प्रवेश किया और अपने लिए पदक पक्का कर लिया।