Four-time ‘Mr. India’ Ashish Sakharkar passes away aft 43 (Image Source: IANS)
Ashish Sakharkar: आशीष साखरकर, एक प्रमुख बॉडी-बिल्डर, प्रतिष्ठित 'मिस्टर इंडिया' के चार बार विजेता और 'मि. यूनिवर्स' के रजत और कांस्य पदक विजेता का लंबी बीमारी के बाद कल देर रात निधन हो गया। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।
घटना की पुष्टि करते हुए इंडियन बॉडी बिल्डर्स फेडरेशन की महासचिव (मिस) हीरल शेठ ने आईएएनएस को बताया कि परेल निवासी 43 वर्षीय साखरकर कुछ स्वास्थ्य समस्याओं से पीड़ित थे और उन्हें एक सप्ताह पहले दक्षिण मुंबई के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
उन्होंने बताया कि 80 किलोग्राम वर्ग में बॉडी-बिल्डर, साखरकर ने कई राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार जीते थे और उन्हें महाराष्ट्र सरकार के शिव छत्रपति पुरस्कार से सम्मानित किया गया था। उनके परिवार में पत्नी और एक बेटा है।