'जूनागढ़ से मेलबर्न तक', ऑस्ट्रेलियन ओपन अंडर-14 जीतने पर जेन्सी कनाबर को डॉ. मांडविया ने दी बधाई (Image Source: IANS)
भारत की जेन्सी कनाबर ने ऑस्ट्रेलियन ओपन एशिया-पैसिफिक एलीट 14 एंड अंडर ट्रॉफी 2026 में ऐतिहासिक सफलता अर्जित की है। उनकी इस सफलता पर केंद्रीय खेल मंत्री डा. मनसुख मांडविया ने बधाई दी है।
खेल मंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, "जूनागढ़ से मेलबर्न तक, भारत का गौरव।"
उन्होंने लिखा, "गुजरात के जूनागढ़ की हमारी खेलो इंडिया एथलीट जेन्सी कनाबर को ऑस्ट्रेलियन ओपन एशिया पैसिफिक एलीट 14 एंड अंडर ट्रॉफी 2026 जीतने और यह ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल करने वाली पहली भारतीय महिला बनने पर बधाई।"