Golf: Avani finishes 10th as Chinese Taipei’s Chun-Wei wins Women’s Amateur Asia-Pacific title (Image Source: IANS)
Chinese Taipei:
![]()
पटाया (थाईलैंड), 4 फरवरी (आईएएनएस) दुनिया की शीर्ष 50 में शामिल भारत की एकमात्र खिलाड़ी अवनी प्रशांत रविवार को यहां महिला एमेच्योर एशिया-पैसिफिक (डब्ल्यूएएपी) चैंपियनशिप समाप्त होने के साथ 10वें स्थान पर रहीं। अवनि ने 1-अंडर 71 का कार्ड खेला, जो उसका लगातार चौथा अंडर-पार राउंड था। उनका 68-69-71 के साथ कुल स्कोर 9-अंडर 279 रहा और वह 10वें स्थान पर रहीं।