Lucknow: Syed Modi India International Badminton Championship (Image Source: IANS)
Syed Modi India International Badminton: गुवाहाटी मास्टर्स बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड टूर बैडमिंटन टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में शनिवार को संस्कार सारस्वत और मिथुन मंजूनाथ ने सीधे गेम में जीत दर्ज करते हुए फाइनल में जगह बना ली है। इसी के साथ मेजबान देश के लिए गोल्ड मेडल भी पक्का हो गया।
मिथुन मंजूनाथ ने हमवतन तुषार सुवीर को 42 मिनट तक चले मुकाबले में 22-20, 21-8 से शिकस्त देकर फाइनल में अपनी जगह पक्की की। वहीं, संस्कार ने इंडोनेशिया के डेंडी त्रियानस्याह को 21-19, 21-19 से शिकस्त दी। यह मैच 39 मिनट तक चला।
दूसरी ओर, वर्ल्ड जूनियर चैंपियनशिप की सिल्वर मेडलिस्ट तन्वी ने विमेंस सिंगल्स सेमीफाइनल में अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए, जापान की तीसरी सीड हिना अकेची को 21-18, 21-16 से हराकर फाइनल में जगह बनाई। यह मुकाबला 42 मिनट तक चला।